aakrosh

झारखंडी समाज द्वारा नेशनल हाईवे पर केंद्र सरकार द्वारा ईडी का इस्तेमाल कर झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर, आज दिनांक 19.01.2024 को झारखंडी समाज के बैनर तले नेशनल हाइवे स्थित सिमोलडांगा चौक पर केंद्र सरकार द्वारा ED, सीबीआई के द्वारा झारखंडी सरकार को अस्थित करने के खिलाफ विरोध सह आक्रोश प्रदर्शन किया गया.

युवाओं ने पुरे जोश के साथ नारा लगाया. “भाजपा-आरएसएस जब जब डरती है ED-सीबीआई को आगे करती है” “ED के नाम पर झारखंडी सरकार को अस्थित करना बंद करो”

मौके पर उपस्थित झारखंड जनतांत्रिक महासभा के दीपक रंजीत ने कहाँ कि जबसे JMM के नेतृत्व में झारखंड में झारखंडी सरकार सरकार बना है तबसे भाजपा-आरएसएस के द्वारा इस सरकार को गिराने के लिए अस्थिर करने का हथकंडा अपना जा रहा. भाजपा जब लेकिन जब इन सारे प्रयासों से नाकाम रहा तो अब ED – सीबीआई के नाम पर सरकार को बदनाम करने का कार्यक्रम चल रहा. इसे झारखंडी समाज पहचान गया है. इनके मनसूबो को अब सफल नहीं होने दिया जाएगा.

साथ ही सवाल उठाया कि क्या सिर्फ जहाँ जहाँ भाजपा का सरकार नहीं है वही का सरकार भर्ष्टाचार से लिप्त है? बाकि जहाँ भाजपा का या भाजपा समर्थित सरकार है के सरकारे सर्फ़ एक्सेल से धोया हुआ सरकार है? और जैसे ही कोई भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो जाता है तो बेदाग कैसे हो जाता हैं?

भाजपा – आरएसएस का इस तरह का दोहरी नीति झारखंड में नहीं चलने वाला है.

कार्यक्रम में मुख्यरूप से डेमका सोय, राखाल सोरेन, दीपक रंजीत, सुनील हेब्रम, सोमनाथ मुखर्जी, सीताराम बाउरी, राजाराम मुर्मू, रौनक पात्रा, मंगल टुडू, सुकू हांसदा, सुनील रजक, रतन भुमिज, संदीप सोरेन, लक्ष्मण सोरेन, जगदीश गोप, बादल धोरा, उदय गौड़ आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.