Buses 1741670075511 1741670106015
|

होली पर जमशेदपुर से बिहार जाने के लिए बढ़ी बसें, ट्रेनों में सीट की मारामारी…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: होली के त्योहार को लेकर जमशेदपुर से बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर, बस ऑपरेटर्स ने बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। छपरा, सीवान, पूर्णिया और मोतिहारी मार्गों पर एक-एक बस की संख्या बढ़ाने की तैयारी है।

जमशेदपुर से रोजाना 60 से ज्यादा बसें बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जा रही हैं, लेकिन बसों की संख्या में वृद्धि नहीं होने से होली की भीड़ में दिक्कतें आ सकती हैं। जमशेदपुर बस ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम उदय प्रसाद सिंह ने बताया कि यात्रियों को सीट देने के लिए बस बढ़ाने पर विचार-विमर्श हो रहा है। उन्होंने भीड़ के कारण किराया बढ़ाने से इनकार किया है।इसके अलावा, टाटानगर से बिहार और उत्तर प्रदेश मार्ग की ट्रेनों में होली की भीड़ के कारण सीट को लेकर मारामारी है।

सोमवार को टाटानगर से बिहार की बक्सर एक्सप्रेस, गोड्डा एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस और छपरा एक्सप्रेस में वेटिंग के कारण दर्जनों यात्रियों को सीट नहीं मिली। दोपहर में भागलपुर और अन्य जिलों के यात्रियों की भीड़ से गोड्डा एक्सप्रेस के जनरल कोच ठसासठस थे। शाम को साउथ बिहार के स्लीपर और जनरल कोच का अंतर खत्म हो गया था।सीट नहीं मिलने पर लोग शौचालय के पास बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। बक्सर एक्सप्रेस में अतिरिक्त जनरल कोच लगने से लोगों को सहूलियत हुई है। रेलवे ने 12 मार्च को बक्सर और कटिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया है, जिसकी सीटें लगभग बुक हो गई हैं। इसके अलावा, टाटागनर-अमृतसर जलियांवाला बाग और पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में भी होली की भीड़ के कारण अफरातफी का माहौल था।