IMG 20250311 132324

रांची में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, बास्को बेसरा के पुत्र अग्नि बेसरा भी शामिल…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: भारतीय जनता पार्टी के नेता बास्को बेसरा के बड़े पुत्र अग्नि बेसरा की रांची में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब अग्नि अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उनकी स्कॉर्पियो (नंबर जेएच 05 डीएम – 1737) का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें तीनों दोस्तों की मौत हो गई।अग्नि बेसरा रांची के एक्सआईएसएस जेवियर कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे।

IMG 20250311 WA0024

फाइल फ़ोटो- अग्नि बेसरा

वह अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद गम्हरिया लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें तीनों दोस्तों की मौत हो गई।यह घटना बेसरा परिवार के लिए दूसरी बड़ी त्रासदी है, क्योंकि पिछले साल उनके छोटे पुत्र अनमोल बेसरा की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

अनमोल बेसरा और उनकी साथी अनन्या वर्मा की मौत 4 अगस्त 2023 को चांडिल के कांदरबेड़ा के पास सड़क हादसे में हुई थी।घटना की सूचना मिलते ही बास्को बेसरा रांची के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।