IMG 20250310 WA0030
|

जमशेदपुर के शास्त्री नगर के गोरा गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- बीते रात् करीब 01.30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लाँक नंबर 02 हरदेव वाङी मैदान के पास गोरा एवं उसके गैंग के अन्य सदस्यों के द्वारा हरवे हथियार से लैंस होकर किसी बङी घटना को कारित करने के लिए योजना बना रहे हैं। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए SSP पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और घटनास्थल पहुँचकर छापामारी किया गया। छापामारी दल को देखते ही अपराधकर्मी भागने लगे शामिल सदस्यों के द्वारा तीन अपराधकर्मियों को दौड़ाकर पकडा गया जबकि तीन अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। तीनों अपराधकर्मी का विधिवत जमा तलाशी लेने पर एक आपराधकर्मी के पास से एक देशी पिस्टल एवं तीन जिंदा गोली बरामद हुआ तथा दूसरा आपराधकर्मी के पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली बरामद हुआ। इनके द्वारा बताया गया है कि ये सभी गौरा गैंग के सदस्य है तथा एक बडी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुये थे। सूत्रों के अनुसार बदमाश सलमान गिरोह के ही किसी सदस्य को निशाने पर लेने की तैयारी में थे जिसकी जानकारी पुलिस को मिल गई जेल जाने वालों में बच्चा दानिश, सैफ अली खान और अफसर खान शामिल है

इस संबंध में कदमा थाना कांड संख्या- 018/2025, दिनांक- 10.03.2025, धारा- 310(4)/310 (5) B.N.S 25(1-B)a/26/35 ARMS ACT दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।