टाटानगर स्टेशन के पास रातों-रात बनाए गए स्पीड ब्रेकर , वाहन चालकों को हो रही परेशानी…
Jamshedpur news: टाटानगर में रातों-रात बनाए गए दो ऊंचे स्पीड ब्रेकर ने वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है। टाटानगर के स्टेशन चौक टीओपी से बागबेड़ा बड़ौदा घाट जाने वाली मुख्य सड़क पर बनाए गए इन स्पीड ब्रेकर की दूरी लगभग 75 फीट है, जिससे वाहन चालकों को गुजरने में परेशानी हो रही है और दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है।
पथ निर्माण विभाग ने पांच साल पहले इस सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन उस समय यहां पीडी बेकर नहीं थे। टाटानगर रेलवे की जमीन पर बनी इस सड़क पर बिना विभागीय अनुमति के हाल ही में स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। यह काम टाटानगर रेलवे के विंड मिल के पास ढलाई कर बनाया गया है।