IMG 20250307 WA0024
|

सड़क पर बहते गंडे पानी से परेशान हुए जमशेदपुर ओल्ड पुरुलिया रोड के लोग,लोगों का फूटा सब्र का बांध, प्रशाशन ने संभाला मोर्चा

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के आज़ाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 के स्थानीय लोग सड़क पर बहते फ्लैट के गंदे पानी से परेशान है लोगों का कहना है कि यह परेशानी पिछले 5 दिनों से काफी ज्यादा बढ़ गया है।

IMG 20250307 WA0025

इस बिल्डिंग के शौच का पानी सड़क पर बहने से आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है लोगों का कहना है कि इसी गली में मस्जिद और मदरसा दोनों है और रमजान के पाक महीने में लोगों को गंदगी से गुजर कर जाना पड़ रहा है।पांच दिनों के सब्र के बाद आज स्थानीय लोगों का सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने सड़क पर इसका विरोध किया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्डिंग मलिक को बुलाया गया जिसके बाद बिल्डिंग मलिक ने कहा है कि जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करा ली जाएगी।

IMG 20250307 WA0023