जमशेदपुर के परसुडीह थाना के पास सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत….
Jamshedpur news: जमशेदपुर के परसुडीह थाना के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 64 वर्षीय बी. वेद स्वरण की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ जब वेद स्वरण जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय से घर लौट रहे थे। वह वृद्धा पेंशन के काम से कार्यालय गए थे और गोलमुरी के टिनप्लेट रोड नंबर 10 के निवासी थे।
हादसा तब हुआ जब करनडीह से बाइक सवार दो युवक परसुडीह थाना के पास हो रही चेकिंग को देखकर अचानक यू-टर्न ले लिया। इससे उनकी बाइक की टक्कर वेद स्वरण की स्कूटी से हो गई। टक्कर के बाद वेद स्वरण गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के परिवार को जानकारी दी और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि, अब तक पुलिस को इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस बाइक सवार युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।