IMG 20250307 WA0015
| |

शिवम् सिंह ह*त्या-कांड में राहुल और मोहम्मद आसिफ गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: विगत 6 मार्च गुरुवार को सरायकेला ज़िला अंतर्गत कपाली ओ पी अंसार नगर डेमडूबी में शिवम् कुमार सिंह का हत्*या अज्ञात द्वारा गला रेतकर कर दिया गया था , घटना के बाद परिजनों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी को लेकर कम्हरगोड़ा मुख्य सड़क जाम कर दिया गया जिसके बाद चांडिल इंस्पेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृ*तक के भाई शुभम कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर कपाली ओ पी में काण्ड संख्या 36/25 धारा 103(1), 61(2), 351(3) BNS दर्ज किया गया, इस काण्ड का उदभेदन और अभियुक्तों की गिरफ़्तारी करने हेतु सराइकेला एसपी के निर्देश पर SDPO चांडिल द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया, मानवीय तकनिकी साक्षय के आधार पर सोनारी निवासी राहुल दास कपाली डेमडूबी निवासी मो आसिफ को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 5 मार्च की रात राहुल और शिवम् कपाली डेमडूबी शराब पीने पहुंचे जहाँ दोनों के बीच बकझक हो गया और उनक कुछ पुराना विवाद भी थाबदला सवरूप राहुल ने इस घटना को अंजाम दिया वहीँ मो आसिफ को इस हत्या का जानकारी पहले से था, राहुल काण्ड को अंजाम देने के बाद मो आसिफ के घर पंहुचा जहाँ उसने खून से सना कपड़ा बदला और मो आसिफ का टी शर्ट पहना।आसिफ को सूचना होने के बावजूद उसने इस बात को छुपाया था । इसलिए उसके खिलाफ़ भी करवाई हुई है