30 07 2022 mgm hospital1 22937703

जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में चोरी के कारण ऑक्सीजन पाइप लीक, OT में भरा पानी…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur: जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल के इएनटी ओपीडी में हुई चोरी के कारण विभाग में पानी भर गया था और ऑक्सीजन पाइप लीक होने के कारण ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया था। इस वजह से बुधवार को भी इएनटी ओटी में कोई बड़ा ऑपरेशन नहीं हो सका।आज दो मरीजों की सर्जरी प्रस्तावित थी, लेकिन उसे भी टाल दिया गया।चोरों ने ऑक्सीजन पाइप काटने का प्रयास किया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया और गैस लीक होने लगी।

इससे वार्ड और ऑपरेशन थियेटर में ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित हुई, जिसके चलते दो दिनों से कोई भी बड़ा ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है।इएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन पाइप लीक होने की जानकारी अस्पताल अधीक्षक को दी गयी है, लेकिन इसे अब तक ठीक नहीं किया जा सका है। एमजीएम प्रबंधन ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है और जल्द ही इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा।चोरी की घटना की जांच के लिए बुधवार को इएनटी, नेत्र और मेडिकल विभाग में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी।

फुटेज में एक युवक दिखाई दे रहा है, जो संभवतः मेडिकल वार्ड की छत से सर्जरी विभाग की छत पर आया और वहां से इएनटी और नेत्र विभाग में प्रवेश कर चोरी को अंजाम दिया। सीसीटीवी में युवक का चेहरा भी साफ दिख रहा है, जिसके आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।