IMG 20250303 WA0025
| |

जमशेदपुर के खरसावां में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, सात गंभीर रूप से घायल

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा आमदा ओपी अंतर्गत खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग पर बोरडा के पास हुआ।पुलिस के अनुसार, एक पिकअप वैन संख्या जेएच 05 डीएक्स- 3634 अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया है। वहां से सातों को टीएमएच और एमजीएम रेफर किया गया है। एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

इसके अलावा, घटना में आठ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।