मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज आयेंगे जमशेदपुर, जानें क्या है खास अवसर…
Jamshedpur news: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सोमवार को जमशेदपुर का दौरा करेंगे। वे उलियान में पूर्व डिप्टी सीएम स्व. सुधीर महतो और ईचागढ़ की विधायक सविता महतो की दूसरी पुत्री स्नेहा महतो के विवाह समारोह में शामिल होंगे और आशीर्वाद देंगे। स्नेहा का विवाह सिल्ली निवासी रितेश के साथ हो रहा है।सीएम के दौरे के कार्यक्रम के अनुसार, वे दोपहर 2.45 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम जाएंगे। आधा घंटा बाद वे रांची लौट जाएंगे।