DSC 7627 scaled
|

प्रोफेसर अब्दुल बारी लाइब्रेरी में रमजान के महीने में लगाया जाएगा किड्स तरबियती कैंप, आपके घर के भी बच्चे ले सकते हैं मुफ्त में हिस्सा

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- रमजान का पाक महीना कल से शुरू हो रहा है इस मौके पर मानगो आजाद नगर मदीना मस्जिद के सामने प्रोफेसर अब्दुल बारी लाइब्रेरी में बच्चों अच्छी तरबियत देने के लिए एक कैंप का आयोजन लाइब्रेरी प्रबंधक द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें आपके घर के बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से 12 साल के बीच में है वह हिस्सा ले सकते हैं

1001567261

प्रोफेसर अब्दुल बारी लाइब्रेरी के संचालनकर्ता इरफान आलम ने बताया कि प्रोफेसर अब्दुल बारी लाइब्रेरी की शुरुआत 1982 में हुई थी इसके बाद किसी कारणवश पिछले 20 साल से लाइब्रेरी बंद था अब एक बार फिर बच्चों को फ्री एजुकेशन प्लेटफॉर्म देने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई है

1001567259

काशिफ़ रज़ा खान ने बताया कि इस कैंप में बच्चों को बेसिक इस्लामिक नॉलेज जिसमें सीरत ए रसूल, मां-बाप के हुकूक उनकी एहमियत जैसे तालीम से आ रास्ता किया जाएगाबच्चों के लिए कैंप दोपहर 3:00 से लेकर शाम के 4:00 बजे तक कैंप चलाया जाएगा जिसमें मदीना मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही एवं अलीबाग मस्जिद के इमाम महफूज आलम बच्चों को तालीम देंगेअगर आप भी अपने बच्चों को इस कैंप में भेजना चाहते हैं तो 8092368347 पर संपर्क कर सकते हैं

1001567875
1001567880