कपाली नगर परिषद के विकास के दावे और हकीकत में बड़ा अंतर,लोग हो रहे परेशान…
Jamshedpur news: नगर परिषद और स्थानीय जनप्रतिनिधि विकास के लाख दावे कर ले, लेकिन सच्चाई कुछ और ही हैं। सड़क और नाली तो अधिकतर जगहों पर अधूरे है भले ही जनप्रतिनिधि यह कह दें कि विकास का गंगा कपाली नगर में बह रहा है।
ऐसा ही एक मामला कपाली नगर परिषद वार्ड संख्या 13 से सामने आया है, यहाँ नाली नहीं बनने और नाली का गन्दा पानी सड़क पर बहने से स्थानीय लोगो को काफी परेशानी होती हैं।लेकिन नगर परिषद् के अधिकारी आँख बंद कर बैठे हैं, इस सम्बन्ध में बस्ती के रहने वाले लोगों द्वारा बताया गया कि यह समस्या कई सालों से है लेकिन इस समस्या के बारे मे जानने को अब तक कोई नहीं पंहुचा है, बरसात के दिनों में तो हाल और बुरा हो जाता है , लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि कपाली नगर परिषद इस समस्या का समाधान करें ताकि लोगों को गन्दगी से छूटकारा मिल सकें।