डारेन अकेडमी में वार्षिक पुरस्कार समारोह का हुआ आयोजन…
Jamshedpur news: कपाली डेमडुबी अंसारनगर स्थित, डारेन अकेडमी में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में लगभग 40 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
आज के इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के पूर्व विधायक हसन रिजवी, कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ शाकिर अजीमाबादी, दया अस्पताल के मुमताज अहमद, समाजसेवी मुख्तार आलम, रज़ी नौशाद, काशिफ रज़ा खान, तारिक आलम, शेख फरीदउल्लाह समेत कई अन्य लोग मौजूद थेडारेन अकेडमी के इंतेज़ामिया कमिटी के नेमत मालीकी ने कहा, “हमें अपने बच्चों की प्रतिभा पर गर्व है।

हम उनकी सफलता के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।”उन्होंने बताया कि कल रविवार को मदरसे का वार्षिक समारोह का आयोजन होगा जिनमें उन्होंने आम लोगों से शिरकत कर बच्चों की हौसला अफजाई की गुज़ारिश की हैइस आयोजन का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करना था।