जमशेदपुर में महिला पर चाकू से हमला,पूर्व पती ने किया ये काम..
Jamshedpur news: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 हुसैनी मोहल्ला में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना घटी। जुगसलाई गौरीशंकर रोड निवासी मोहम्मद सिराज ने अपनी पूर्व पत्नी सिराजू निशा पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।इस हमले में सिराजू निशा के हाथ, जांघ और पेट पर चाकू के वार किए गए। घायल अवस्था में वह खुद आजादनगर थाना पहुंची, जहां से पुलिस ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा।
पुलिस के अनुसार, सिराजू निशा और मोहम्मद सिराज के बीच तलाक हो चुका है, बावजूद इसके आरोपी उसे बार-बार परेशान करता था। घटना के बाद मोहम्मद सिराज मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।इस मामले में फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।
पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।