IMG 20250219 WA0027
|

जुगसालाई मे युवक को मारी गोली,ब्राउन शुगर के कारोबार से लोग परेशान…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के जुगसालाई इलाके में ब्राउन शुगर के कारोबार ने लोगों की जिंदगी को नरक बना दिया है। इस इलाके में फायरिंग तो मानो मामूली बात हो गई है। ताजा घटना में एक युवक को गोली फायरिंग के दौरान गोली लगी और वो गंभीर रूप से घायल हैं।

पीड़ित ने बताया कि बीती रात करीब 11:30 बजे के बाहर से गोली चलने की आवाज़ आई तो युवक अपने परिवार के साथ बाहर आया और अचानक फायरिंग हुई और वह गोली लगने से घायल हो गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों ने बताया कि ब्राउन शुगर के कारोबार ने इलाके में अपराध को बढ़ावा दिया है। बस्ती के पीछे एक पहाड़ है जहां हर दो तीन दिन मे रात मे राउंड्स मे फायरिंग की जाती है कभी 8 कभी 10 और कभी कभी तो 15 पार। पीड़ित ने कहा, “हम लोग रात में सो नहीं पाते हैं क्योंकि फायरिंग की आवाजें आती रहती हैं।

हम लोगों को लगता है कि हमारी जिंदगी खतरे में है।”पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांग की है कि उन्हें न्याय मिले और इलाके में ब्राउन शुगर के कारोबार पर रोक लगाई जाए। उन्होंने बताया कि इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाए ताकि लोगों को सुरक्षा मिल सके।