IMG 20250218 WA0016
| |

जमशेदपुर में महिला से पर्स छिंतई मामले में जवाहर नगर रोड नम्बर 13 निवासी मो अर्सलान और मो नावेद को बिस्टुपुर थाना ने भेजा जेल…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: दिनांक 17 फरवरी 2025 को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत कीनन स्टेडियम के पास दो अज्ञात स्कूटी सवार लड़कों के द्वारा महिला का पर्स व मोबाईल का छिनतई किया गया था जिसके बाद बिस्टुपुर थाना में काण्ड संख्या 28/25 बीएनएस 304 दर्ज किया गया, इस काण्ड का खुलासा करने के लिए सिटी एसपी के निर्देशानुसार डीएसपी सी. सी. आर.के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया, छापामारी के क्रम में तकनीकी शाखा के सहयोग से मरीन ड्राईव के पास अवस्थित मंदिर के पास दो अज्ञात लडके संदिग्ध अवस्था स्कूटी के साथ थे।

IMG 20250218 WA0018

जिसे छापामारी दल के सहयोग से पकड़ा गया तो उन दोनों लडकों के पास से दो महिला का पर्स, मोबाईल, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड आदि को बरामद किया गया। इसी क्रम में ज्ञात हुआ कि एक अन्य पर्स का छिनतई बर्मामाईन्स थाना क्षेत्र में भी घटित हुआ है जो कि इन दोनों के पास से बरामद किया गया है। नाम पता पूछने पर आज़ाद नगर रोड नंबर 13 निवासी अर्शलान अंसारी, मो0 नावेद बताया दोनों को विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

IMG 20250218 WA0020