आइपीएल ट्रॉफी इस तारीक को आयेगी जमशेदपुर, क्रिकेट प्रेमी नजदीक से करें दीदार
Jamshedpur news: शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। मौजूदा आइपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 2025 संस्करण की शुरुआत से पहले पहले ट्रॉफी टूर की घोषणा की है। इसके तहत 21 फरवरी को आइपीएल ट्रॉफी जमशेदपुर पहुंचेगी।आइपीएल ट्रॉफी को बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल में रखा जाएगा, जहां क्रिकेट प्रेमी नजदीक से इसको देख सकते हैं।
शाम चार बजे से ट्रॉफी टूर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। ट्रॉफी टूर के दौरान केकेआर की ओर से प्रशंसकों लिए मनोरंजक खेल का भी आयोजन होगा। इसके विजेता को विशेष उपहार जीतने का मौका भी मिलेगा।यह इतिहास में पहली बार है कि कोई आइपीएल फ्रैंचाइजी अपने गृह शहर से बाहर ट्रॉफी टूर का आयोजन कर रही है। ट्रॉफी टूर का आयोजन नौ शहरों में किया जा रहा है, जिनमें जमशेदपुर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, रांची, गंगटोक, सिलीगुड़ी, पटना, दुर्गापुर और कोलकाता शामिल हैं।ट्रॉफी टूर के कार्यक्रम के अनुसार, 23 फरवरी को ट्रॉफी रांची पहुंचेगी, जबकि 7 मार्च को पटना में ट्रॉफी को प्रदर्शित किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमी इन शहरों में जाकर आइपीएल ट्रॉफी का दीदार कर सकते हैं।