IMG 20250218 WA0002
|

जमशेदपुर में चला एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान, देर रात SSP ने सीसीटीवी से रखी शहर पर नजर…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर में सोमवार की देर रात अपराध नियंत्रण के तहत व्यापक एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।एसएसपी किशोर कौशल ने सीएसआर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे जिले में चल रहे अभियान की निगरानी की।इसके बाद उन्होंने शहर के विभिन्न चेकपोस्टों पर पहुंचकर वाहनों की खुद सघन जांच की और तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।चेकपोस्टों पर बैरिकेडिंग लगाकर हर गुजरने वाले वाहन की बारीकी से जांच की।

IMG 20250218 WA0001

इस दौरान एसएसपी के साथ सिटी एसपी कुमार शिवाशीष भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह अभियान पूर्व निर्धारित योजना के तहत चलाया जा रहा है और शहर के सभी 17 थानों में एक साथ संचालित किया जा रहा है।प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतते हुए जांच अभियान चला रहे हैं।अभियान के तहत उन कारों और बाइकों की विशेष रूप से जांच की जा रही है, जो संदिग्ध प्रतीत होती हैं।

साथ ही, हर गुजरने वाले वाहन के नंबर भी दर्ज किए जा रहे हैं।एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।