InShot 20250217 120319892 1
|

जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में शुरू हुआ मीडिया कर्मियों के क्रिकेट का दंगल

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्ववाधान में सोमवार से कीनन स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट का शुभारंभ हो चुका है।

1001506272

मीडिया कप का शुभारंभ करने जिला के उपायुक्त अनन्या मित्तल वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिंहा एवं टाटा स्टील के कई अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने गुब्बारे उड़ाकर मैच का शुभारंभ किया।

यह प्रतियोगिता 28 फरवरी तक होगी । प्रतियोगिता में आठ टीमें में हिस्सा ले रही है.

1001506329

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को दो ग्रपों में बांटा गया है . ग्रुप ए में स्वर्ण रेखा, डिमना, हुडको,जुबली को शामिल किया गया है। ग्रुप बी में दलमा, काली माटी,खरकाई और दोमुहानी की टीमें शामिल है। मैच सफेद गेंद से खेला जाएगा ।

1001506595