IMG 20250216 WA0062 scaled
|

जमशेदपुर: मदरसा मरकजी दारुल कीरत का कल होगा दस्तारबंदी, 72 बच्चों के सर पर बांधा जाएगा दस्तार

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- सोमवार 17फरवरी को मानगो ईदगाह मैदान में मरकजी दारुल कीरत के दस्तारबंदी का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज मदरसे के प्रांगण में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई कि मरकजी दारुल कीरत के 19वें दस्तारबंदी के मौके पर फ़रोग ए तज़वीद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से जमातुल अशरफिया मुबारकपुर से शाह अब्दुल हफीज तशरीफ ला रहे हैं। जानकारी देते हुए बताया गया कि इस बार मदरसे से 72 तलबा की दस्तारबंदी की जाएगी जिसमें 45 ने हिफ़्ज ए कुरान मुकम्मल किया हैमदरसे के इंतजामिया कमेटी ने लोगों से इस कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों की हौसला अफज़ाई करने की गुजारिश की है