जमशेदपुर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पुलवामा शहीदों को किया याद, दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि…
Jamshedpur news: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला पुर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। यह कार्यक्रम जमशेदपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य, महिला विंग प्रदेश महासचिव नीतू दुबे, कोल्हान अध्यक्ष मो सलमान खान और अन्य कई पत्रकार उपस्थित थे।इस अवसर पर, अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि यह दिन हमें हमारी स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों की याद दिलाता है।

उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक सिर्फ सीमा पर ही नहीं, बल्कि हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।कोल्हान अध्यक्ष मो सलमान खान ने भी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों की कुर्बानी से हमारा देश एक बलवानी देश बन पाया है। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहकर अपने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए कार्य करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कलीम खान, कमलेश गिरी महासचिव, आनंद प्रसाद एवं अमित कुमार, घाटशिला अध्यक्ष विश्वजीत नंदा, विश्वजीत सिंह, मनीष ओझा, विनोद लकड़ा एवं अन्य प्रेस के साथी उपस्थित हुए।कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखा गया और शहीद सैनिकों की याद में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी ने अपने अपने वक्तव्य दिए और शहीद सैनिकों को याद किया।