IMG 20250215 WA0006
| |

जमशेदपुर के बालीगुमा में गैरेज मिस्त्री की हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एनएच-33 बालीगुमा में धनबाद के बलियापुर निवासी गैरेज मिस्त्री शाहिद कमर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में विजय बेसरा नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के टैंक रोड का निवासी है¹।विजय बेसरा ने पूछताछ में बताया कि उसने चोरी के विरोध करने के कारण शाहिद कमर की हत्या कर दी थी।

उसने बताया कि घटना के दिन वह चोरी करने के उद्देश्य से गैरेज में घुसा था, लेकिन शाहिद उस वक्त जगा था और मोबाइल देख रहा था। तभी उसने लोहे की रॉड से शाहिद कमर के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल छीन लिया।इसके बाद, विजय बेसरा ने अपने परिचित सूरज टुडू को मोबाइल बेच दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सूरज टुडू के पास से मोबाइल बरामद किया है और दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, हत्या की प्राथमिकी मृतक की पत्नी की शिकायत पर एमजीएम थाना में दर्ज की गई थी। पुलिस ने इस मामले में जल्दी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले के बारे में एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई थीं और उनकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की गई थी। अंततः, पुलिस को सफलता मिली और आरोपी विजय बेसरा और सूरज टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया।