जमशेदपुर में विधायक पप्पू सिंह ने रोड निर्माण कार्य का किया निरीक्षण…
Jamshedpur news: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू रॉय के निर्देश पर मून सिटी राजीव पथ में पिच रॉड का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन बस्ती के लोग निर्माण कार्य से खुश नहीं थे और इसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह और मानगो जनप्रतिनिधि पिंटू सिंह से की।इसके बाद पप्पू सिंह ने बस्ती में जाकर रोड का निरीक्षण किया और ठेकेदार को जल्द से जल्द अच्छी रोड बनाने का निर्देश दिया।

पप्पू सिंह ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा एरिया में जहाँ भी काम में सावधानी बरता जा रहा है, वहां वह खुद पहुंच कर कार्य को सही ढंग से करा रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में हुए भ्रष्टाचार और मिलावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। माननीय विधायक का शख्त आदेश है कि जनता के हित के विरोध में कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पप्पू सिंह ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा एरिया में विकास कार्यों को गति देने के लिए विधायक सरयू रॉय के निर्देश पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है।इस मौके पर उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत, बाला प्रसाद, अभिनंदन सिंह, वीरू सिंह, छोटू, रावत, राजदीप कुमार, मुकेश सिंह, अंबिका पांडे, मंटू शर्मा और बस्ती वासी भी मौजूद रहे। सभी ने पप्पू सिंह के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे बस्ती के लोगों को बहुत लाभ होगा।