जमशेदपुर मानगो के मुर्दा मैदान में चाकूबाजी, आफ़ान मोइज नामक युवक घायल, दया हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज़
Jamshedpur :- आजाद नगर थाना अंतर्गत बागान शाही मैदान (मुर्दा मैदान) में बुधवार रात के तकरीबन 8:00 बजे चाकू बाजी का मामला सामने आया है इस चाकू बाजी में आजाद नगर रोड नंबर 7 निवासी अफान मोइज घायल हुए हैं जिनका इलाज दया अस्पताल में चल रहा हैअफ़ान ने बताया की अर्सलान अदीब और जैद नामक युवक आपस में लड़ रहे थे वह वहां खड़ा होकर देख रहा था तभी किसी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उसे दया अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे चार टांके पेट में लगे हैं सूचना मिलने के बाद आजाद नगर थाना दया अस्पताल पहुंची और मामले की पूरी जानकारी लेकर जांच में जुट गई है।