जमशेदपुर के इमरान वकील ने जेईई मेन्स में हासिल किया 99.80 पर्सेंटाइल, AI में B.Tech करने का है लक्ष्य
जमशेदपुर: एनटीए ने मंगलवार JEE Mains 2025 सेशन 1 के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है जमशेदपुर के BH Area के इमरान वकील ने 99.80 पर्सेंटाइल लाकर जमशेदपुर का नाम रौशन किया हैजुस्को स्कूल की प्रिंसिपल मिली सिन्हा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इमरान हमेशा अपने समर्पण और अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान को देखा है। आज, जेएसएसपी को जेईई मेन में उसके प्रदर्शन पर गर्व है।

इमरान वकील के पिता मीडिया जगत से जुड़े हुए है उनकी मां हाउस वाइफ है। इमरान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व बहन, स्कूल की प्रिंसिपल, सभी शिक्षकों एवं नारायणा कोचिंग सेंटर के सभी फैकल्टी मेंबर को दिया हैं। अपनी तैयारी के बारे में इमरान ने कहा कि रेगुलर क्लास और रणनीति के साथ प्रतिदिन 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस किया। वहीं पिछले दो महीने से लगातार मॉक टेस्ट आत्मविश्वास को बढ़ाया है। इमरान का अगला लक्ष्य जेईई एडवांस्ड में बेहतर स्कोर कर टॉप 5 आईआईटी कॉलेज से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में बीटेक करना है।