IMG 20250208 WA0020
|

जमशेदपुर पुलिस की बड़ी सफलता,सलमान के घर पर फायरिंग मामले में सोहराब गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा इलाके में पिछले साल 15 दिसंबर को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस घटना में तड़ीपार अपराधी सलमान खान के घर पर फायरिंग की गई थी।पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहराब उर्फ लाल बाबू को गिरफ्तार किया है, जो आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 18 के पास स्थित मैरिज हॉल के समीप का रहने वाला है। पुलिस ने सोहराब के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

सोहराब की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने बिहार और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की। अंततः मुखबिर की सूचना पर जमशेदपुर में उसे गिरफ्तार किया गया।पुलिस पूछताछ में सोहराब ने खुलासा किया कि वह मानगो के कुख्यात डाबर गिरोह का सदस्य था। सोहराब ने बताया कि वह डाबर गिरोह के पुराने सदस्यों को एकजुट कर अपना नेटवर्क तैयार कर रहा था।गिरफ्तारी के बाद सोहराब को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।