IMG 20250207 WA0039
| |

फिर चोरो ने मारी बाजी जमशेदपुर के बिष्टुपुर में हुई 15 लाख की चोरी…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडुंगरी इलाक़े में गुरुवार की रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। मधुसूदन जोशी, जो गम्हरिया में एक निजी कंपनी में काम करते हैं, के घर से चोर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नगद 25 हजार रुपये ले उड़े।घटना रात 9:30 बजे से लेकर 10:45 बजे के बीच की है, जब मधुसूदन जोशी अपने परिवार के साथ सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर में एक शादी समारोह में गए हुए थे।

IMG 20250207 WA0037

समारोह से लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का सामान बिखरा पड़ा था, जिससे उन्हें अंदाजा हो गया कि चोरी हुई है।चोरों ने घर के पीछे स्थित गेट का ताला तोड़कर घर में घुसने के बाद नकद 15 हजार रुपये और करीब 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए। मधुसूदन जोशी ने यह भी आशंका जताई कि उनके रिश्तेदारों का भी इस चोरी में हाथ हो सकता है, क्योंकि मकान के ऊपर रहने वाले रिश्तेदारों को इस घटना की जानकारी कैसे नहीं हुई।

IMG 20250207 WA0038

घटना के बाद मधुसूदन जोशी ने पुलिस को 100 नंबर डायल कर घटना की जानकारी दी थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, क्योंकि आस-पड़ोस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।