IMG20250207112703 scaled
|

शरत चंद्रन को स्कूल लीडर सम्मान मिलने पर ह्यूमन वेलफेयर ने किया सम्मानित…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: केरला पब्लिक स्कूल के निर्देशक शरत चंद्रन को स्कूल लीडर सम्मान मिलने पर ह्यूमन वेलफेयर ने दी बधाई। यह सम्मान इंडियन प्रिंसिपल नेटवर्किंग फाउंडेशन की ओर से दिया गया है। शरत चंद्रन को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया है।ट्रस्ट के एजुकेशनल यूनिट के अभिभावक डॉक्टर निधि श्रीवास्तव के नेतृत्व में ट्रस्ट का एक डेलीगेट शरत चंद्रन को सम्मानित करने के लिए उपस्थित था।

इस अवसर पर मुख्तार आलम खान ने कहा कि शरत चंद्रन ने जमशेदपुर में शिक्षा का चिराग जलाया है और अब झारखंड के देहात गाँव और सबर परिवार में शिक्षा को बढ़ावा देने का समय है।शरत चंद्रन को पुष्पकुच्च देकर और शाल ओढ़कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके कार्य की सराहना करता है और उन्हें आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित करता है।

इस अवसर पर अल कबीर पॉलीटेक्निक से रिटायर सैयद आसिफ अख्तर, विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावक रिप्रेजेंटेटिव मुख्तार आलम खान, बचपन प्ले स्कूल कपाली सरायकेला खरसावां के डायरेक्टर मतीनुल हक अंसारी, सेंट्रल पीस कमेटी के गुरुचरण सिंह, रिटायर्ड इंजीनियर मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी एवं अफताब आलम भी उपस्थित थे।शरत चंद्रन को यह सम्मान उनके कार्य की सराहना करता है और उन्हें आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित करता है। यह सम्मान उनके योगदान को पहचानता है और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और भी काम करने के लिए प्रेरित करता है।