press release 433630 05 02 2025 1
|

धालभूम में महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षा और सहायता के प्रयास,एसडीओ ने दिए निर्देश

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने रेडक्रॉस भवन में स्थित सखी-वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की, जिनमें चिकित्सा सुविधाएं, काउंसलरों और चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, विधिक सहायता, परामर्श और पुलिस सहायता शामिल हैं।निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि रात्रि प्रहरी की अनुपस्थिति के कारण पीड़ित महिलाओं को नाइट स्टे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस पर एसडीओ ने शीघ्र रात्रि प्रहरी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सेंटर में अलग-अलग किचन और वॉशरूम की व्यवस्था करने, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।सखी-वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य महिलाओं को निजी या सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले यौन उत्पीड़न, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक एवं आर्थिक शोषण से बचाव और सहायता प्रदान करना है। यह सेंटर महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करता है।

press release 433630 05 02 2025 2

चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई और इसे और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही गई। एसडीओ ने जिलेवासियों से अपील की कि यदि कोई अव्यस्क बच्चा शोषण या मौलिक अधिकारों से वंचित दिखे, तो टोल-फ्री नंबर 1098 पर तत्काल सूचना दें, ताकि प्रशासन उनकी समुचित देखभाल एवं पुनर्वास सुनिश्चित कर सके।

हेल्पलाइन नंबर:

सखी-वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन: 9430123165

टोल-फ्री नंबर: 181

चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098