IMG 20250205 WA0009
|

आजाद समाज पार्टी का प्रशासन को अल्टीमेटम, अपराधों पर रोक लगाएं या हम जन आंदोलन के लिए तैयार हैं

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: आजाद समाज पार्टी ने कपाली ओपी प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी, हत्या और रंगदारी के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। पार्टी ने प्रशासन से इन अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद एजाज़ अहमद ने कहा कि क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हत्या और रंगदारी जैसी आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से आम नागरिक भय के माहौल में जी रहे हैं।मोहम्मद एजाज़ अहमद ने कहा, “क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर जा रही है।

IMG 20250205 WA0008

साथ ही, हत्या और रंगदारी जैसी आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से आम नागरिक भय के माहौल में जी रहे हैं। प्रशासन को इन मामलों पर कठोर कदम उठाने होंगे।”आजाद समाज पार्टी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि अपराधों पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने एक सुर में प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और क्षेत्र को भयमुक्त बनाने की मांग की।इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी (का०) झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मुमताज खान, शमीम अकरम, फैयाज आलम, मोहम्मद राशिद खान और फिरदौस आलम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और क्षेत्र को भयमुक्त बनाने की मांग की।आजाद समाज पार्टी ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पार्टी ने यह भी कहा है कि यदि प्रशासन ने अपराधों पर रोक नहीं लगाई, तो पार्टी को मजबूरन जन आंदोलन के लिए आगे आना पड़ेगा।