IMG 20250204 164250 1
|

कर्ज की मार,जमशेदपुर में युवक ने पंखे से लटककर दे दी जान…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: कपाली ओ पी अंतर्गत स्काई लैंड सिटी सहाय कम्प्लेस में रहने वाले 32 वर्षीय कुंदन गाँगुली पंखे के सहारे खुद को लटकाकर इस दुनिया को अलविदा कह गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन गाँगुली की पत्नी मेघा गाँगुली और दोनों बच्चे कुंदन गाँगुली के बड़े भाई के घर घूमने के लिए गए थे ।

IMG 20250204 164250

इस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था, जब बच्चे और पत्नी वापस 3 फरवरी को रात 9 बजे घर आए तो कमरा अंदर से बंद था काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाज़ा नहीं खुला तो बस्ती के लोग और रिश्तेदारों ने दरवाजा तोड़ा जिसके बाद अंदर का हालात झींझोर देने वाला था, आनन फानन में कुंदन गाँगुली को पंखे से उतारकर तमोलिया स्तिथ ब्राह्मणनन्द अस्पताल लें जाया गया, जहाँ जांच के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत् घोषित कर दिया।

IMG 20250204 164317

वहीँ इसकी सूचना कपाली ओ पी को मृतक के भाई चन्दन गाँगुली द्वारा दिया गया, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमॉर्टर्म के लिए सरायकेला अस्पताल भेज दिया, मृतक कुंदन गाँगुली के भाभी द्वारा बताया गया कि कुंदन का पारडीह में रिद्धि इलेक्ट्रिकल दुकान है और वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन था कारोबार करने के समय वह कर्ज़ा लिया था जिस कारण अक्सर क़र्ज़ को लेकर परेशान रहता था।

IMG 20250204 164332