InShot 20250204 122331655

पासपोर्ट इंक्वारी को लेकर एक बड़ी खबर, जमशेदपुर एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश

खबर को शेयर करें

अब जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले के थानादारों द्वारा अगर पांच दिन में पासपोर्ट का सत्यापन नहीं किया जाता है तो जांच करने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी

1001446654

जी हाँ यह फैसला जनहित को देखते हुए ज़िला के एसएसपी कौशल किशोर द्वारा लिया गया है।इसमें हर थाना के पुलिस पदाधिकारियों को कहा गया कि जिनके जिम्मे पासपोर्ट का आवेदन आता है, उस आवेदन को वे तत्काल
जांच प्रक्रिया में ले लें। उसमें जो भी जरूरत हो, उसे पूरी करें और अनावश्यक रूप से आवेदनकर्ता को परेशान न करें। यदि किसी के बारे में शिकायत मिलती है कि आवेदनकर्ता को किसी न किसी तरीके से परेशान किया जा रहा है तो उस थाना के प्रभारी से भी जवाब’ तलब किया जाएगा। जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय में विदेश शाखा का एक विभाग है। उस विभाग से हर थाने को आवेदन भेजा जाता है, जहां से जांच कर उसे विदेश शाखा में लौटा दिया जाता है। प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक के पते के आधार पर आवेदन को संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकार में भेज दिया जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी आवेदन में दिए गए विवरण को सत्यापित करने के लिए पृष्ठभूमि की जांच करते हैं। इसमें यह देखा जाता है कि जो पता आवेदक ने दिया है, उसपर वह रहता है या नहीं। इसके साथ ही आवेदन में उसकी तस्वीर का मिलान कराया जाता है और साथ ही उससे संबंधित आवश्यक विवरण लिया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।

1001446661