20240116 225713

क्रिकेट जगत में बड़ा उलट फेर, आखिरी ओवर में 20 रन बनाकर जिंबॉब्वे ने श्रीलंका को हराया

खबर को शेयर करें

क्रिकेट जगत से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। T20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिंबॉब्वे ने श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया यह उलट फेर बड़ा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि जिंबॉब्वे की टीम इस वक्त श्रीलंका के सामने काफी कमजोर है । आज के मुकाबले में श्रीलंका के टीम को आखिरी ओवर में 20 रन बचाना था लेकिन जिंबॉब्वे के बल्लेबाज जोंगवे ने कारनामा कर दिखाया और इस मुकाबले को चार विकेट से जीत लिया।

जोंगवे ने आखिरी ओवर में 6+nb,4,6,0,1,6 बना डाला।

 

20240116 230320