IMG 20250202 WA0006
|

जमशेदपुर में गैरेज मिस्त्री की हत्या,पुलिस ने शुरू की छानबीन…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। एनएच-33 बालिगुमा स्थित रीवा होटल के समीप एक गैरेज में 35 वर्षीय शाहिद कमर की अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसके सर पर लोहे के रॉड से वार किया, जिसके निशान पुलिस को मिले हैं।

शाहिद कमर धनबाद का रहने वाला था और पिछले 10 वर्षों से इसी गैरेज में कार्यरत था।

IMG 20250202 WA0008

वह जगह-जगह घूम कर काम करता था और एनएच-33 स्थित नौरोज खान के गैरेज में रात को काम करके सोता था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह गैरेज के अन्य कर्मचारी जब गैरेज खोलने पहुंचे, तो शाहिद को खून से लतपथ पाया।उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना गैरेज मालिक नौरोज खान और पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।

IMG 20250202 WA0007

एमजीएम थाना प्रभारी ने खोजी कुत्ते और फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल की जांच की और सबूत इकट्ठे किए।आशंका जताई जा रही है कि किसी के द्वारा गैरेज में चोरी का प्रयास किया गया होगा और शाहिद ने उन्हें पहचान लिया होगा, जिस कारण बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी होगी। पुलिस हर दिशा में मामले की छानबीन कर रही है और हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुट गई है।पुलिस ने बताया कि शाहिद के परिवार को सूचना दे दी गई है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने शाहिद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।