जेकेएस कॉलेज में खुला प्रज्ञा केंद्र, विधार्थियों की सुविधा के लिए नई पहल
Jamshedpur news: मानगो स्थित जेकेएस कॉलेज परिसर में शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। यहां एक सीएससी सेवा केंद्र (प्रज्ञा केंद्र) का उद्घाटन किया गया, जिससे कॉलेज के विद्यार्थियों को कई सुविधाएं मिलेंगी।
इस सीएससी सेवा केंद्र का उद्घाटन कॉलेज की ही एक छात्रा ने फीता काटकर किया। यह केंद्र विद्यार्थियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता खुलवाने जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके अलावा, विद्यार्थी स्कॉलरशिप के फॉर्म, कॉलेज में दाखिला के फॉर्म भी यहीं से भर पाएंगे।कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहित कुमार ने कहा कि कॉलेज परिसर में सीएससी सेवा केंद्र स्थापित हो जाने से विद्यार्थियों को बहुत सुविधा मिलेगी। वे अपने जरूरी दस्तावेज आसानी से बना पाएंगे।उद्घाटन समारोह में सीएससी सेवा केंद्र के संचालक मो. शाद हुसैन, वरिष्ठ पत्रकार आईके ओझा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।