आजाद नगर थाना और शांति समिति ने सरस्वती पूजा और शब ए बारात की तैयारी पर की चर्चा…
Jamshedpur news: आजाद नगर थाना प्रभारी और शांति समिति के लोगों ने सरस्वती पूजा और शब ए बारात के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह और समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में सरस्वती पूजा और शब ए बारात के आयोजन को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए।बैठक में शांति समिति के अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन, महासचिव मुख्तार आलम खान, विवेकानंद की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, अभिनव कुमार सिंहा, फिरोज असलम, अपूर्व पाल, मोहम्मद फिरोज आलम, भवानी सिंह, मोहम्मद शमशुद्दीन समा, देगुट्टू हरिजन बस्ती के सरस्वती पूजा के अभिभावक राजू गोराई, ताहिर हुसैन, राजेंद्र यादव, भारत कर्मकार, सनातन गोराई ने भाग लिया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा और इसके लिए 10 प्रमुख पूजा स्थलों का चयन किया गया है। सभी ने आश्वासन दिया कि सरस्वती पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और धूमधाम से किया जाएगा और किसी भी असामाजिक तत्व को पूजा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन पूजा के अवसर पर हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। साथ ही, शब ए बारात के विभिन्न कमेटी के साथ आगामी दिनों में फिर से एक बार बैठक करने का निर्णय लिया गया।