IMG 20250201 WA0011
| |

ओलीडीह ओपी पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ लिया चोर, 4 लाख के गहने बरामद

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: ओलीडीह ओपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 घंटे के भीतर ही एक चोरी का खुलासा कर दिया। इस मामले में चोरी किए गए 4 लाख रुपये के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।पुलिस के अनुसार, सुभाष कॉलोनी, संजय पथ निवासी रिमझिम कुमारी पति उदय शंकर पाण्डेय के घर से 31 जनवरी 2025 को 25,000 रुपये और लगभग 10 लाख रुपये के गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत के आधार पर, ओलीडीह ओपी प्रभारी ने इस मामले में तुरंत प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की।जांच के दौरान, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर 12 घंटे के भीतर ही चोरी का खुलासा कर दिया।

IMG 20250201 WA0012

चोरी किए गए सभी सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए, जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है। साथ ही, पुलिस ने इस मामले में शामिल एक अपराधी आदित्य कुमार उर्फ हर्ष को गिरफ्तार किया जो की महज 18 वर्ष का हैं और एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।बरामद आभूषणों में एक सोने का चेन,एक सोने का नथ,एक सोने का माँग टिका,दो सोने का अंगुठा,एक सोने का नथ का चेन,सोने जैसा धातु का एक छुछिया,एक जोड़ा सोने का कान का झुमका।