सूरज की रोशनी से जगमगाएंगी झारखंड की सड़कें,सोलर पैनल से नई तकनीक की शुरुआत
Azad reporter news desk: झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (जरेडा) एक अनोखी पहल शुरू करने जा रही है, जिसमें सड़क निर्माण योजनाओं में सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई गई है। यह परियोजना न केवल पर्यावरण की दृष्टि से लाभकारी होगी, बल्कि यातायात के बुनियादी ढांचे को आधुनिक और टिकाऊ बनाने में भी मददगार साबित होगी।इस परियोजना के तहत, कोल्हान की सड़कों का सर्वे किया जा रहा है, ताकि सोलर पैनल लगाकर बिजली की खपत घटाई जा सके।
साथ ही, साइकिल ट्रैक भी बनाए जाएंगे, जिन पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। यह न केवल बिजली उत्पादन करेंगे, बल्कि साइकिल चालकों को बारिश और तेज धूप से भी बचाएंगे।जरेडा की यह परियोजना कई सड़कों पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगी, जिसमें पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ और साइकिल ट्रैक भी होंगे। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है, और जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल सकती है।इस परियोजना के तहत, गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे, साथ ही प्रमुख सड़कों पर भी, जिन पर वाहनों की आवाजाही अधिक होती है।
स्टेट हाइवे की सारी स्ट्रीट लाइट सोलर पैनल से जलेंगी।यह परियोजना न केवल पर्यावरण की दृष्टि से लाभकारी होगी, बल्कि यातायात के बुनियादी ढांचे को आधुनिक और टिकाऊ बनाने में भी मददगार साबित होगी। सभी विभागों से सोलर पैनल लगाने की अपील की गई है।