पैगाम ए इस्लाम इंग्लिश स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन
Jamshedpur news: .पैगाम ए इस्लाम इंग्लिश स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का हुआ आयोजन, कुरान पढ़ने के साथ-साथ बच्चे साइंस के फील्ड में भी बन रहे है माहिरमानगो चेपापुल गुलाब बाग़ फेस टू स्तिथ पैगाम ए इस्लाम इंलिश स्कूल में एनुअल साइंस एक्सहिबिशन का आयोजन गुरुवार को किया गया जिसमें बच्चों द्वारा कई सारे प्रोजेक्ट बनाये गए, जैसे आज ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया को कैसे बचाना है, कैसे ग्लोबल वार्मिंग हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है, इसके साथ सोलर सिस्टम, योगा के फायदे, नो टू स्मोकिंग, वाटर पॉलियूशन, आर्गेनिक एग्रीकल्चर, इस्लाम में औरतों का पर्दा करना, फ़ूड स्टॉल जैसे प्रोजेक्ट बनाये और समझाये गए।

इस सम्बन्ध में डायरेक्टर सैफुद्दीन अस्दक साहब द्वारा बताया गया कि आज बच्चों को इस्लामिक एजुकेशन के साथ मॉडर्न एजुकेशन भी देना ज़रूरी है, जहाँ एक ओर बच्चे हाफ़िज़ ए क़ुरान बनेगें तो यही बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर, साइंटिस जैसे कोहिनूर बनकर उभरेगें और दुनिया के तमाम चुनौतियों के आगे डटकर खड़ा रहेंगे, स्कूल का मोटीव है कि बच्चों के एक हाथ में क़ुरान हो और दूसरे हाथ में विज्ञान हों।
