IMG 20250130 WA0019
|

कर्ज के बोझ से दबा युवक, फांसी लगाकर की आत्महत्या…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रुपयेडांगा निवासी 26 वर्षीय राम कर्मकार ने गुरुवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना इतनी दिल दहलाने वाली है कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस के अनुसार, राम कर्मकार पुट्टी का काम करता था और उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी सोनिया कर्मकार ने बताया कि राम ने 5 बैंकों से 2 लाख रुपये का लोन लिया था, लेकिन वह लोन चुकाने में असमर्थ था। इस कारण वह बहुत परेशान रहता था। सोनिया ने बताया कि राम को लोन की किश्तें नहीं चुका पाने के कारण बहुत तनाव था।घटना के समय सोनिया घर पर नहीं थीं। वह पड़ोस के घर पर गयी हुई थीं। इसी दौरान राम ने फांसी लगा ली। जब सोनिया घर लौटीं, तो उन्होंने राम को दरवाजा नहीं खोलते देखा। पड़ोसियों की सहायता से दरवाजा तोड़ा गया, और राम को रस्सी के सहारे लटकते हुए पाया गया।आनन-फानन में पड़ोसियों के सहयोग से राम को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सामने आएगी।इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। लोगों में आक्रोश है और वे पुलिस से जल्द से जल्द जांच कराने की मांग कर रहे हैं। सोनिया और उनके बच्चों के लिए यह एक बड़ा सदमा है और उन्हें इस दुखद घटना से उबरने में समय लगेगा।