बिष्टुपुर में डकैती की घटना में पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
Jamshedpur news: बिष्टुपुर के बागमती रोड में 19 जनवरी को हुई डकैती की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मिराज खान उर्फ बाबू, सावन देवगम, सोनू बाग, किशन बाग और राजा महानंद शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि सोनू बाग उर्फ रवि बाग इस घटना का मास्टर माइंड था। वह पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने बताया कि सोनू की मां नौकरानी का काम करती थी और वह जहां-जहां काम करती थी, वहां-वहां सोनू ने घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने बताया कि सोनू ने अपनी मां के काम की जानकारी का उपयोग करके रमेश कांवटिया के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि सोनू और उसके साथी मिराज के टेंपो से मौके पर डकैती करने पहुंचे थे और अंजाम देने के बाद उसी टेंपो से फरार हो गये थे।पुलिस ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की मदद से टेंपो के बारे में जानकारी मिली और उसके बाद पुलिस ने उसके नंबर का पता लगाया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मिराज को घर के पास से ही गिरफ्तार किया और पूछताछ के क्रम में मिराज ने डकैती की घटना में संलिप्तता स्वीकार की।पुलिस ने बताया कि मिराज से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर बारी-बारी से सभी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपराधियों के पास से सोने की चेन, कंगन और चांदी के पूजा के सामान बरामद किये हैं।