कपाली में चाकूबाजी, शब्बीर नामक युवक की मौत
आज सरायकेला खरसावां जिले के कपाली क्षेत्र के ओ पी अंतर्गत गौसनगर में एक गंभीर घटना सामने आई, जब रामू होटल के पास दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान चाकू बाजी हुई। इस विवाद में गौसनगर निवासी शब्बीर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल शब्बीर आलम को तुरंत टी एंड बी नर्सिंग होम लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दोस्त आर्यन खान ने संतुष्टि के लिए शब्बीर आलम को एमजीएम अस्पताल भी ले जाया, जहां डॉक्टरों ने फिर से उसे मृत घोषित कर दिया।

आर्यन खान ने जानकारी दी कि शब्बीर का विवाद सन्नू, अफरीदी, फरहान, तन्नी और अन्य युवकों से हुआ था। इसके बाद इन युवकों ने रामू होटल के पास शब्बीर पर चाकू से हमला किया। आर्यन ने यह भी बताया कि ये वही युवक हैं जिन्होंने कपाली टी ओपी चौक स्थित ज़ेरॉक्स दुकान पर पहले भी चाकूबाजी की थी। शब्बीर आलम साकची में एक कपड़ा दुकान में काम करता था। फिलहाल, कपाली ओपी को घटना की सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।