WhatsApp Image 2025 01 26 at 3.24.28 PM
|

अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज में गणतंत्र दिवस का आयोजन

खबर को शेयर करें

अल-कबीर पॉलिटेक्निक में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के माननीय अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद सलीम, सचिव जियाउल मोबिन अंसारी, कोषाध्यक्ष जावेद हुसैन, फाउंडर ट्रस्टी सैयद शमीम अहमद मदनी, ट्रस्टी सदस्य श्री ज़फर इमाम और शकील गनी के साथ प्राचार्य वारिस सरवर इमाम द्वारा संयुक्त रूप से झंडा फहराकर की गई। इस दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सभा में उपस्थित विद्यार्थियों और गणमान्य अतिथियों ने एक स्वर में दोहराया। प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने अपने संबोधन में संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों पर जोर देते हुए समाज और संस्थान के विकास के लिए सबको अपना योगदान देने की प्रेरणा दी।

WhatsApp Image 2025 01 26 at 3.24.29 PM 1

समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, हिंदी और उर्दू में भाषण, और कविताओं के माध्यम से देशप्रेम की भावना को सजीव किया। इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग की छात्रा आसिया सुल्तान और अंशिका कुमारी ने क्रमशः उर्दू और हिंदी में अपने विचार प्रस्तुत किए, वहीं मनतशा तसलीम ने अंग्रेजी में भाषण देकर समारोह में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर संस्थान की वार्षिक पत्रिका “कैनवास 2024-25” का भी विमोचन किया गया, जिसे संपादकीय टीम ने बेहतरीन ढंग से तैयार किया। इस पत्रिका ने न केवल संस्थान की गतिविधियों का विवरण दिया बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को भी उजागर किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र सारिम शकील और अफरीदी ताज ने कुशलता से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मेहनाज आफरीन ने दिया।

WhatsApp Image 2025 01 26 at 3.24.28 PM 1