IMG 20250125 192340
|

चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक झण्डोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रविवार, 26 जनवरी को चैम्बर भवन में आयोजित किया जाएगा।चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें चैम्बर अध्यक्ष झण्डा फहराते हैं।इस वर्ष अध्यक्ष विजय आनंद मूनका चैम्बर भवन परिसर में पूर्वाह्न 10.00 बजे झण्डोत्तोलन करेंगे एवं चैम्बर सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को संबोधित करेंगे।

IMG 20250125 WA0013 1

76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यक्ष, महासचिव एवं सभी पदाधिकारियों ने चैम्बर सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं।इसके साथ ही उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया ने पूर्व अध्यक्षों एवं सभी सदस्यों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन अवसर के सहभागी बनें।