गम्हरिया सब्जी बाजार में लगी भीषण आग,दुकानें जलकर खाक
Jamshedpur news: गम्हरिया सब्जी बाजार में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से 20 से ज्यादा सब्जी की दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस आगजनी में हजारों रुपये की सब्जियां और दुकानों में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान पूरी तरह से जल गए। दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है, और वे अपनी दुकानों को फिर से खड़ा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन दुकानदारों ने बताया कि आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने उनको सूचित किया और उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया। हालांकि, आग पर काबू पाने में देरी हुई और भारी नुकसान हो गया।
पूर्व पार्षद सचिन कुमार और सोनू सिंह ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों की समस्याओं को समझा और उनकी मांगों का समर्थन किया। उन्होंने आदित्यपुर नगर निगम से मांग की है कि दुकानदारों के लिए टीन के शेड बनवाए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की आगजनी होने से बचाया जा सके।
