WhatsApp Image 2025 01 25 at 2.38.53 PM scaled
|

मानगो के अल आमरा पब्लिक स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन

खबर को शेयर करें

गांधी मैदान में आयोजित अल आमरा पब्लिक स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स डे ने झारखंड और बिहार के विकास की असली तस्वीर को सामने रखा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ. हसन इमाम थे, जिन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ स्थानीय विकास की कमी पर भी गंभीर टिप्पणी की। समाज पार्टी ने झारखंड और बिहार के 24 सालों के विकास पर सवाल उठाया और कहा कि यहां के हाशिए के समुदाय, जैसे मुसलमान, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। विशेषकर, जमशेदपुर जैसे प्रमुख शहर में जहां बुनियादी सुविधाओं की कमी साफ तौर पर देखी जा रही है। गांधी मैदान में टॉयलेट जैसी सार्वजनिक सुविधाओं का अभाव है, जिससे सामाजिक और शैक्षिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता पर असर पड़ता है।

WhatsApp Image 2025 01 25 at 2.38.54 PM

मानगो रोड नंबर 9 स्थित अल आमरा पब्लिक स्कूल के दसवें वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक और टाटा स्टील फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच अख्तर इमाम मलिक मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन बैलून उड़ाकर किया गया। बच्चों ने बॉल बैलेंसिंग, जलेबी रेस, बैडमिंटन, 200 मीटर रेस और 500 मीटर रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों के जोश और जज्बे को देखकर मुख्य अतिथि बेहद खुश और प्रभावित नजर आए। हसन इमाम मलिक ने सभी से अपील की कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी प्रोत्साहित करें, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।

WhatsApp Image 2025 01 25 at 2.38.54 PM 1