WhatsApp Image 2025 01 24 at 9.53.40 PM scaled
|

सनराइज़ पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 24 at 9.53.39 PM

सनराइज़ पब्लिक स्कूल ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो का वार्षिक समारोह राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया, जिसमें शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों की उपलब्धियों को सराहा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी राशिद जाफरी थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में जुस्को स्कूल कदमा की प्रिंसिपल मिसेज झूमझूमी नंदी ने शिरकत की।

WhatsApp Image 2025 01 24 at 9.53.40 PM 1

छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें जूनियर से लेकर सीनियर कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल शानी नीलोफर ने इस अवसर पर बच्चों की शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को न केवल शिक्षा में बल्कि एक अच्छे इंसान के रूप में विकसित करना है। जामी उस्मानी ने बताया कि इस वार्षिक समारोह का आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें भविष्य में देश और दुनिया का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम की जाती है

WhatsApp Image 2025 01 24 at 9.53.41 PM
WhatsApp Image 2025 01 24 at 9.53.41 PM 1
WhatsApp Image 2025 01 24 at 9.53.42 PM 2
WhatsApp Image 2025 01 24 at 9.53.42 PM 1 1
WhatsApp Image 2025 01 24 at 9.53.43 PM