चोरी और गुम हुए मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे, जमशेदपुर पुलिस की हो रही है तारीफ
जमशेदपुर पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों के गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों तक पहुंचाना है। अब तक जमशेदपुर पुलिस ने 2580 मोबाइल फोन रिकवर कर उनके असली मालिकों को लौटाया है और आज के दिन भी 458 फोन सही हाथों में सौंपे गए।

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना है, क्योंकि मोबाइल फोन आज के समय में हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। बिना मोबाइल के दैनिक जीवन के कामकाज में बाधा आना स्वाभाविक है। पुलिस के इस प्रयास से न केवल लोगों के खोए हुए फोन वापस मिल रहे हैं, बल्कि उनके चेहरे पर खुशी भी लौट रही है। जमशेदपुर पुलिस की इस मुहिम की हर ओर तारीफ हो रही है।