WhatsApp Image 2025 01 24 at 3.51.41 PM

भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भयंकर धमाका, 8 की मौत, कई घायल

खबर को शेयर करें

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार, 24 जनवरी की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे राहत और बचाव कार्यों में बाधा आई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। फैक्ट्री में काम कर रहे 14 कर्मचारियों में से 5 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फैक्ट्री के अंदर फैला काला धुआं और बिखरे हथियारों के टुकड़े इस हादसे की भयावहता को बयान कर रहे हैं।

इस दर्दनाक हादसे ने राजनीतिक सरगर्मी को भी बढ़ा दिया है। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने इसे मोदी सरकार की विफलता बताते हुए केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा प्रबंधन में कमी सरकार की लापरवाही को दर्शाती है।